IND vs SA T20 Series: भारतीय टीम तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है। इस भारतीय टीम के साथ कई युवाओं को भी भेजा गया है। इसमें यश दयाल, विशाक विजयकुमार और रमनदीप सिंह शामिल हैं। इन्हीं तीनों को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने जियो सिनेमा से कहा कि मेरा मानना है कि यश दयाल, विशाक विजयकुमार और रमनदीप सिंह को टीम मौका देगी। क्योंकि, उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए सभी के रिकॉर्ड शानदार हैं, जिसे देखते हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका मिलना चाहिए।
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम डरबन में शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इस टीम के कोच हैं। कुंबले ने जिओ सिनेमा से कहा,‘‘मुझे उम्मीद है कि इन तीनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि उन्होंने घरेलू स्तर पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।”
उन्होंने कहा,‘‘यश दयाल जिन पर रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाए थे। उन्होंने क्या शानदार वापसी की। इससे उनके जज्बे का पता चलता है। वह बाएं हाथ का शानदार तेज गेंदबाज है जो दोनों तरफ गेंद को मूव कर सकता है। विजयकुमार वास्तव में बहुत अच्छा तेज गेंदबाज है जिसने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे वास्तव में हैरानी हुई कि आरसीबी ने उसे रिटेन नहीं किया। मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका में उसे मौका मिलेगा। उसके पास डेथ ओवरों के लिए हर तरह का वेरिएशन है।’’
उन्होंने कहा,‘‘रमनदीप अच्छा आक्रामक बल्लेबाज और शानदार क्षेत्ररक्षक है। मुझे उम्मीद है कि उसका गेंदबाज के रूप में भी उपयोग किया जाएगा क्योंकि आईपीएल में इंपैक्ट प्लेयर के नियम के बाद लोग ऑलराउंडर को नजर अंदाज करने लगे हैं।’’