INDIA WOMEN vs SOUTH AFRICA WOMEN 3rd T20I: भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच आज चेन्नई में तीसरा टी20 मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त की।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पूजा वस्त्राकर और राधा यादव ने इस मैच में घातक गेंदबाजी की। पूजा वस्त्राकर ने 4 तथा राधा यादव ने 3 विकेट झटके। भारतीय गेंदबाजी के आगे दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 84 रनों पर ही ढेर हो गई। अफ्रीकी टीम के लिए तज्मीन ब्रिट्स ने सर्वाधिक 20 रनों की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका से मिले 85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरूआत दी। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को इस मैच में वापसी का मौका नहीं दिया। 40 बॉल पर मंधाना ने 8 चौके और 2 छक्के जमाते हुए 54 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं शेफाली ने 25 बॉल पर 27 रनों की पारी खेली। भारत ने यह मैच 10.5 ओवरों में जीत लिया।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भारत दौरे पर 3-3 वनडे और टी20 सीरीज के अलावा एकमात्र टेस्ट मैच के लिए आई थी लेकिन उसे निराशा का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को 3-0 से और टेस्ट मुकाबले को अपने नाम किया था। वहीं अब टी20 सीरीज भी बराबरी पर समाप्त की।
‘भारत मेरी पहचान है’…जानें हेड कोच बनने के बाद गंभीर ने क्या कहा?