India Vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू हो रही है। इस टीम को लीड शुबमन गिल कर रहे हैं। सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव क्या है, आइए जानते हैं…
India Vs Zimbabwe: सुदर्शन, जितेश और हर्षित को मिली जगह
चयन समिति ने संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह पहले दो मैचों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। यशस्वी, दुबे और सैमसन टी-20 वर्ल्डकप चैंपियन टीम के साथ पहले भारत आएंगे, फिर यहां से हरारे जाएंगे। सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस और जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है।
जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ पहले दो T-20 में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा हर्षित राणा टीम में शामिल
— Arshit (@imArshit) July 2, 2024
◆ बारबाडोस में तूफान की वजह से भारतीय टीम 3 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी।
◆ ये खिलाड़ी संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे
Sai Sudharsan | Jitesh Sharma | Harshit Rana pic.twitter.com/DqCx7iQ2BB
टीम इंडिया का दिल्ली में ‘ग्रैंड वेलकम’, फैंस ने लगाए रोहित-विराट के नारे
India Vs Zimbabwe: हर्षित राणा करेंगे इंटरनेशनल डेब्यू
बता दें कि सुदर्शन की जगह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में वनडे में डेब्यू किया था। वहीं, जितेश ने 2023 में एशियाई खेलों में पदार्पण करने के बाद अबतक 9 टी-20 मैच खेले हैं, जबकि हर्षित राणा अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। वे आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं।
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
पहले दो मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) और हर्षित राणा।
Travel Day ✅
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
The Journey Begins… 👌
Excitement, happiness & more, ft. #TeamIndia newcomers 😎#ZIMvIND | @ParagRiyan | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/YdhK5jldtW
IND vs ZIM के मैच कब-कब खेले जाएंगे?
इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 6 जुलाई, 7 जुलाई, 10 जुलाई, 13 जुलाई और 14 जुलाई को खेले जाएगी। ये सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।