श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

श्रीलंका के खिलाफ तीसरा T20 आज, क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत

India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच आज खेला गया जाएगा। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है। भारतीय टीम की निगाहें आज का मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होंगी।
india vs sri lanka t20 series 3rd t20 today

India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आज आखिरी मैच खेला जाएगा। भारत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है। उसकी निगाहें आज का मैच जीतकर क्लीन स्वीप करने पर होंगी। भारत श्रीलंका की कमजोरियों का फायदा उठाना चाहेगी। मैच का प्रसारण शाम 7 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

India vs Sri Lanka: श्रीलंका का मध्यक्रम बुरी तरह रहा नाकाम

श्रीलंका को अभी तक शीर्ष बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई है, लेकिन मध्यक्रम बुरी तरह नाकाम रहा। पहले मैच में 140 रन पर 1 विकेट गंवाने वाली श्रीलंका की पूरी टीम 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऐसा ही कुछ दूसरे टी-20 में भी देखने को मिला। 130 रन पर 3 विकेट गंवाने वाले श्रीलंका की टीम अगले 31 रन जोड़ने में अपने 6 विकेट गंवा दिए। अगर उसे आखिरी मैच को जीतना है तो इस कमजोरी को दूर करना होगा।

भारत में 35 साल बाद खेला जाएगा एशिया कप, पाकिस्तान होगा शामिल?

India vs Sri Lanka: बेहतरीन फॉर्म में हैं भारत के बल्लेबाज

भारत की बात करें तो उसके बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद बैटिंग अटैक की अगुवाई कर रहे हैं। वे अबतक एक अर्धशतक जमा चुके हैं। इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल ने भी बेहतरीन बैटिंग का नजारा पेश किया है।

भारत ने पहले टी-20 में श्रीलंका को 43 रन, जबकि दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया था। दूसरा मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहा, जिसकी वजह से भारत को 8 ओवर में 78 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने तीन विकेट खोकर 6.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच में रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच मिला था। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व चैंपियन की तरह प्रदर्शन किया है। उसने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय खिलाड़ी किसी भी दबाव में नहीं दिखे हैं। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपना आत्मविश्वास खोने नहीं दिया।

भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, संजू सैमसन, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और खलील अहमद।

श्रीलंकाई टीम

चरिथ असलंका, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, पाथुम निसांका, कुसल परेरा, वानिंदु हसरंगा, कमिंदु मेंडिस,दासुन शनाका, बिनुरा फर्नांडो, रमेश मेंडिस, दिलशान मदुशंका, मथीसा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालागे।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Tehri Garhwal के Kathud village में बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन
इस गांव में अब बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन, यह है बड़ी वजह
Devkhadi drain में फंसी कार, महिला ने बचाई बच्ची की जान
देवखड़ी नाले में बही कार, महिला ने बचाई बच्ची की जान
harish rawat | mla pramod nainwal | dhami government |
जिंदा कारतूस के साथ बीजेपी नेता का भाई गिरफ्तार, हरीश रावत ने धामी सरकार को घेरा
tehri dam | bhald village | bhald village survey | uttarkashi bhald village |
विस्थापित नहीं किया तो ले लेंगे जल समाधि, 12 दिनों से भल्ड गांव के ग्राणीण दे रहे धरना
manipur violence | collage close in manipur |
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 5 लोगों की मौत; स्कूल-कॉलेज और बाजार बंद
bharatiya brahmin samaj | students honour in roorkee |
भारतीय ब्राह्मण समाज वरिष्ठजनों और मेधावी छात्र-छात्राओं को करेगा सम्मानित