IND vs NZ Live Score 2nd Day: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 27 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी कर रहे हैं।
भारत की खराब शुरूआत
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। सबसे पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा को टीम साउदी ने अपना शिकार बनाया।
सस्ते में लौटे विराट
रोहित की जगह लेने नंबर तीन पर बैटिंग करने आए विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। विराट कोहली ने 9 गेंदों का सामना किया, उन्हें विलियम ओरुके ने आउट किया।
सरफराज भी हुए फेल
शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किए गए सरफराज खान भी कुछ खास नहीं कर पाए और वह भी बिना खाता खोले मैट हेनरी का शिकार हुए। टीम इंडिया ने अपने शुरूआती तीन विकेट 10 रनों पर ही गंवा दिए हैं। टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं।
दोनों टीमें की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के।
IND vs NZ: भारत का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी, इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया