India vs Bangladesh, T20 Series live streaming: भारत ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूफड़ा साफ कर दिया है। अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है।
टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा पहले ही कर दी गई है। 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम में युवा प्रतिभाओं को भी मौका दिया जा रहा है।
टी-20 सीरीज के लिए भारत का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे, वहीं इस फॉर्मेट में भी बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में होगी।
दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच दिल्ली में 9 अक्टूबर को होगा। 12 अक्टूबर को हैदराबाद में सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।
यहां देख सकेंगे फ्री में मैच
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा। इसके अलावा आप जियो सिनेमा एप पर नौ भाषाओं में इस टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम:
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, महमूद उल्लाह, लिटन कुमेर दास, तौहीद हृदोय, जकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शाक महेदी हसन हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन।
‘जस्सी’ जैसा कोई नहीं, अश्विन को पीछे छोड़ दर्ज की यह उपलब्धि