India Squad for Sri Lanka: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है। सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम की कमान संभालने वाले शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा वनडे सीरीज से वापसी कर रहे हैं और उन्हें वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है।
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। गौतम गंभीर का टीम इंडिया के कोच के तौर पर यह पहला दौरा होगा। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव में किसी एक का टी20 का कप्तान चुना जाना तय था, हालांकि सूर्यकुमार यादव ने यहां बाजी मार दी। सूर्यकुमार आईसीसी पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। सूर्यकुमार यादव अब तक 68 टी-20 मैच खेल चुके हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव ने टीम का नेतृत्व भी किया था। वहीं शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम में जिम्बाब्वे सीरीज में शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा को नहीं चुना गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा, रियान पराग, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे में से श्रीलंका दौरे के लिए सिर्फ एक खिलाड़ी रियान पराग को टीम इंडिया में जगह मिली है।
भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
वहीं वनडे टीम की बात करें तो रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम का नेतृत्व करेंगे। इस टीम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है, वहीं जडेजा को टीम में जगह नहीं मिली है। विराट कोहली भी इस सीरीज में वापसी कर रहे हैं।
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
हार्दिक या सूर्यकुमार…जानें क्यों हो रही इन दो नामों की चर्चा