Asian Champions Trophy Final: पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारत ने एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में मेजबान चीन को 1-0 से हरा कर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।
आज के फाइनल मैच में भारत की तरफ से एकमात्र गोल जुगराज सिंह ने किया। जुगराज ने चौथे क्वार्टर में यह गोल किया। जुगराज सिंह ने मैच के 51वें मिनट में यह गोल किया।
Congratulations to the Indian Men's Hockey Team on clinching their record-breaking 5th Asian Champions Trophy title! 🏆🏑
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 17, 2024
With a hard-fought 1-0 victory over China, India have not only retained their crown from 2023 but also solidified their position as the most successful team… pic.twitter.com/akCC5N6kGv
पेरिस ओलंपिक 2024 में भी भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश के बगैर भारतीय टीम अपना पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेल रही थी।
हरमनप्रीत सिंह ने नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को जबकि चीन ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने लीग में अपने सभी मैच जीते। लीग मैच में भी भारत ने चीन को 3-0 से हराया था।
चीन की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने चीन को 1-0 से परास्त कर खिताबी जीत हासिल कर ली। भारत और चीन की टीम तीन क्वार्टर तक बराबरी पर रहे, लेकिन चौथे क्वार्टर के 7वें मिनट में जुगराज सिंह ने गोल कर भारत को बढ़त दिला दी।
इसके बाद चौथे क्वार्टर के बचे हुए समय में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने चीन को वापसी करने का कोई भी मौका नहीं दिया। इस तरह भारतीय हॉकी टीम ने 5वीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर अपना कब्जा जमाया और इतिहास रच दिया।
फैंस इस एप पर मुफ्त में देख सकेंगे भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज, जानें कैसे