IND W vs NEP W: भारतीय महिला टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है। एशिया कप 2024 के पहले दो मैचों में आसान जीत दर्ज से आत्मविश्वास से भरी हुई है। भारतीय महिला टीम एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के अंतिम मैच में मंगलवार को नेपाल से भिड़ेगी। इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करके भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से और दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 78 रनों से हराया था।
फॉर्म में चल रहीं भारतीय खिलाड़ी (IND W vs NEP W)
भारतीय सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा शानदार फॉर्म में चल रही हैं। दोनों ने पाकिस्तान के विरुद्ध टीम को तेज शुरूआत दिलाई थी, वहीं अमीरात के विरुद्ध कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने अर्धशतक जड़े थे। घोष ने अमीरात के विरुद्ध 29 गेंदों पर 64 रन बनाए थे। वहीं भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर ने इस टूर्नामेंट में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।
उलटफेर करना चाहेगा नेपाल
वहीं नेपाल की टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो इंदु बर्मा की अगुआई वाली नेपाल की टीम ने अमीरात के विरुद्ध जीत से अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा था। आज के मैच में नेपाल भारतीय टीम को परेशानी में डालना चाहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (IND W vs NEP W)
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, तनुजा कंवर।
नेपाल: इंदु बर्मा (कप्तान), समझना खड़का, कविता कुंवर, रूबीना छेत्री, सीता राणा मगर, पूजा महतो, रोमा थापा, काजल श्रेष्ठा (विकेटकीपर), बिंदु रावल, कविता जोशी और कृतिका मरासिनी।
Press Conference के दौरान मुख्य कोच गंभीर ने कहा- “गौतम गंभीर महत्वपूर्ण नहीं…