India vs Zimbabwe T20 Match: टी20 वर्ल्डकप जीतने के बाद आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। भारतीय समयानुसार यह मैच 4:30PM पर शुरू होगा। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है। कई भारतीय खिलाड़ी आज के मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं।
The wait is over ⌛
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 6, 2024
Just a few hours left ⏲#ZIMvIND pic.twitter.com/qI34h7yd8M
अगर देखा जाए तो भारतीय टीम जिम्बाब्वे पर भारी दिखती है लेकिन जिम्बाब्वे में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। हम आपको जिम्बाब्वे के उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो भारत के खिलाफ अपने प्रदर्शन से उलटफेर कर सकते हैं।
सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे टीम के कप्तान सिकंदर रजा टीम के सबसे शानदार और अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्हें टीम का बैकबोन भी कहा जाता है। सिकंदर रजा पूरी दुनिया में होने वाले अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलते रहते हैं। वो आईपीएल में भी पंजाब किंग्स की टीम की ओर से खेलते हैं। वह जिम्बाब्वे टीम के शानदार ऑलराउंडर हैं। सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे के लिए अभी तक 17 टेस्ट, 142 वनडे और 86 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम के लिए खरतनाक साबित हो सकते हैं।
वेलिंग्टन मसाकाद्जा
वेलिंग्टन मसाकाद्जा कई सालों से टीम के लिए खेल रहे हैं। वह टीम के प्रमुख स्लो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैं। वह टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। मसाकाद्जा ने जिम्बाब्वे के लिए अब तक 50 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वह अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। भारतीय टीम को इस खिलाड़ी से सतर्क रहना होगा।
ब्लेसिंग मुजराबानी
जिम्बाब्वे के 27 वर्षीय खिलाडी मुजराबानी के पास भी अलग-अलग लीग्स में खेलने का अच्छा अनुभव है। वह जिम्बाब्वे के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से हैं। वह अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेंबाजों को परेशान कर सकते हैं। उन्होंने अभी तक 51 टी20 इंटरनेशनल में 60 विकेट हासिल किए हैं।
ये खिलाड़ी कर सकता है शुभमन गिल के साथ ओपनिंग, देखें संभावित प्लेइंग 11