IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच आज पल्लेकेले में खेला गया। इस मैच में सुपर ओवर से परिणाम निकला। सुपर ओवर में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा दिया। इसी जीत के साथ भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम भी 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी और यह मैच टाई हो गया।
सुपर ओवर में हुआ फैसला
सुपर ओवर में भारत से वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने दूसरी गेंद पर परेरा और तीसरी गेंद पर असलंका के विकेट लिए। उन्होंने 1 रन वाइड के जरिए भी दिया। श्रीलंका ने सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन बनाए। जवाब में भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीक्षणा की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी। बता दें कि सूर्यकुमार के साथ गिल सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे।
अच्छी शुरुआत के बाद फिर लड़खड़ाया श्रीलंका का मध्यक्रम
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाजों ने इस मैच में भी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पथुम निशांका ने धीमी मगर ठोस पारी खेली। पथुम निशांका ने 27 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। कुशल मेंडिस ने टीम के लिए 43 रनों की पारी खेली। हसरंगा का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा, हसरंगा इस मैच में तीन रन बनाकर आउट हुए। टीम के कप्तान अशलांका भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और वह बिना खाता खोले ही आउट हुए। टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती गई और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी।
गेंदबाजों ने कराई वापसी
इस मैच में एक समय श्रीलंका मजबूत स्थिति में दिख रहा था, लेकिन आखिर पांच ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में वापसी कराई और श्रीलंका को 137 रनों पर ही रोक दिया। भारत की तरफ से स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की। रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर ने टीम के लिए दो-दो विकेट प्राप्त किए। वहीं पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रिंकू सिंह ने टीम को दो सफलताएं दिलाई और पारी का अंतिम और निर्णायक ओवर करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी एक ओवर में 5 रन देकर दो सफलताएं प्राप्त की।
137 रन ही बना सकी भारतीय टीम (IND vs SL)
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा। संजू सैमसन एक बार फिर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। शुभमन गिल ने इस मैच में सर्वाधिक 39 रन बनाए। कप्तान सूर्य कुमार यादव 8, रिंकू सिंह 1, शिवम दुबे 13, रियान पराग 26 व वाशिंगटन सुंदर 25 रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन (IND vs SL)
श्रीलंकाई कप्तान द्वारा टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने के फैसले को श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों ने सही साबित किया। श्रीलंका के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 137 रनों पर ही रोक दिया। महीश तीक्षना ने इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और टीम के लिए 3 विकेट झटके। वानिंदु हसरंगा ने एक बार फिर किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। विक्रमसिंघे, फर्नाडों और मेंडिस ने भी इस मैच में एक-एक विकेट झटके।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरा T20 आज, क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत