Sri Lanka vs India T20: भारत और श्रीलंका के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। यह मैच पल्लेकेले में खेला गया। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया। 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 19.2 ओवरों में 170 रन बना कर ऑलआउट हो गई। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे।
India take a 1-0 lead in the series with a clinical victory 🙌#SLvIND: https://t.co/CPxoJ8LlRJ pic.twitter.com/VuCtkyv4XB
— ICC (@ICC) July 27, 2024
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के सलामी बल्लेबाजों पथुम निशांका और कुशल मेंडिस ने टीम को तेज शुरूआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 8.4 ओवरों में 84 रन स्कोरबोर्ड पर खड़े कर दिए। पथुम निशांका 48 गेदों पर 79 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कुशल मेंडिस 27 गेदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए। कुशल परेरा ने टीम के लिए 20 रन बनाए। श्रीलंका के कप्तान चिरथ असलांका ने टीम को निराश किया और बिना खाता खोले आउट हो गए।
रियान ने झटके तीन विकेट
भारत की तरफ से रियान पराग ने 1.2 ओवरों में तीन विकेट हासिल किए। अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका के दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। रवि बिश्नोई और सिराज को एक विकेट प्राप्त हुआ।
सूर्या ने जड़ा था अर्धशतक
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 5.6 ओवरों में 74 रनों की साझेदारी की। यशस्वी ने इस मैच में 21 गेंदों पर 40 व शुभमन गिल ने 16 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच में अच्छी फॉर्म में नजर आए, उन्होंने मात्र 26 गेंदों में 58 रन जड़ दिया। ऋषभ पंत ने इस मैच में 49 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर आउट हुए।
पथिराना ने प्राप्त किए चार विकेट (IND vs SL)
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। पथिराना ने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की और अपने कोटे के चार ओवरों में 40 रन देकर चार विकेट निकाले। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मधुसंका को इस मैच में एक विकेट मिला। श्रीलंका के पूर्व टी20 कप्तान हसरंगा ने इस मैच में 28 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। पथिराना को भी इस मैच में एक सफलता प्राप्त हुई। फर्नांडो को भी इस मैच में एक सफलता प्राप्त हुई।
Paris Olympics 2024: मेडल की जगी आस, 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंची मनु भाकर