India vs South Africa T20 World Cup 2024 Final Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केंसिंग्टन ओवल में आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आइए, जानते हैं कि इस स्टेडियम में इंडिया और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड कैसा है, किसने कितने मैच जीते हैं और किसका पलड़ा भारी लग रहा है….
India vs South Africa Final: केंसिंग्टन ओवल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
केंसिंग्टन ओवल में इंडिया और साउथ अफ्रीका ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं। तीनों में दोनों टीमों को एक-एक जीत और दो-दो हार मिली है। भारत ने लगातार इस स्टेडियम में दो मैच हारे थे। हालांकि, पिछली बार यहां हुए मैच में टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराया था।
केंसिंग्टन ओवल में पहली बार भिड़ेगी भारत और साउथ अफ्रीका की टीम
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अब तक इस स्टेडियम में कभी आमने-सामने नहीं हुई हैं। पहली बार दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेगी। हालिया फॉर्म को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इसके साथ ही, उसे फाइनल खेलने का भी काफी अनुभव है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल खेलने जा रही है।
टीम इंडिया का विश्वकप जीतना पक्का, बस कर ले ये तीन काम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला
बता दें कि टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की है, जबकि साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से करारी हार देकर फाइनल का टिकट कटाया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और साउथ अफ्रीका इस विश्वकप में ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने अपना कोई भी मैच नहीं हारा है। अभी तक दोनों टीमें अजेय रही है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों ने अपना कोई मैच नहीं हारा है।
IND vs SA Final: भारत की बड़ी टेंशन दूर, फील्ड पर नहीं होगा यह पनौती अंपायर