IND vs SA: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच के चौथे दिन भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया। फॉलोऑन मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में अच्छा संघर्ष किया, लेकिन वह भारत के खिलाफ बड़ी बढ़त नहीं ले सकी और 373 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी के लिहाज से भारत को 37 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। दूसरी पारी में शुभा सतीश 13 और शेफाली वर्मा 24 रन बनाकर नाबाद रहीं।
स्नेह राणा ने चटकाए कुल 10 विकेट
भारतीय महिला तेज गेंदबाज स्नेह राणा ने पहली पारी में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। राणा ने 25.3 ओवर की गेंदबाजी में 77 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। जब उन्होंने पहली ही पारी में आठ विकेट चटका दिए थे, तभी लगभग यह तय हो गया था कि वे कम से कम दस विकेट मैच में पूरे कर सकती हैं। साथ ही साउथ अफ्रीका को फॉलोआन भी मिल गया, इससे उन्हें तुरंत ही फिर से बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। स्नेह राणा ने दूसरी पारी में भी दो विकेट चटकाए और एक टेस्ट मैच में 10 विकेट झटक लिए। स्नेह राणा के अलावा भारत की केवल झूलन गोस्वामी ही हैं जिन्हें एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए थे।
इस डाइट को फॉलो कर रोहित-विराट ने जीता T 20 वर्ल्ड कप, खुल गया फिटनेस का राज
भारत ने दस विकेट से अफ्रीका को हराया
इस मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 603 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसमें शेफाली वर्मा का दोहरा शतक और स्मृति मंधाना की शतकीय पारी शामिल रही। वहीं जेमिमा रॉड्रिक्स, हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने अर्धशतक जमाया था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 266 रन पर ही सिमट गई, इसलिए उन्हें फॉलोआन का सामना करना पड़ा। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 373 रन बनाए थे। यानी भारत को केवल 37 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसने बिना किसी विकेट के नुकसान के हासिल कर मुकाबले को दस विकेट से अपने नाम कर लिया।