IND vs SA: T-20 वर्ल्ड कप का महा मुकाबला चंद पलों में शुरू होने वाला है। भारत और साउथ अफ्रीका के दोनों कप्तान रोहित शर्मा और एडेन मार्करम मैदान पर आए, जिसके बाद हवा में सिक्का उछाला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। साउथ अफ्रीका गेंदबाजी करेगी।
बारबाडोस में खेला जाएगा मुकाबला
टी-20 विश्व कप का ये आखिरी मुकाबला बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में खेला जाएगा। इस पिच पर अब तक भारतीय टीम ने सिर्फ 3 मैच खेले हैं। बता दें कि 2010 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर खेला। वहीं, तीसरा मैच इसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।
कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम?
ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स (ट्विटर) पर मौसम को लेकर एक ताजा जानकारी दी है। बता दें कि बारबाडोस में मौसम साफ है। बारिश के आसार नहीं है और मैच पूरे होने की संभावना बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- सच साबित हुई केशव महाराज की भविष्यवाणी, फाइनल मुकाबले को लेकर कही थी ये बड़ी बात
BCCI सचिव जय शाह ने दी शुभकामनाएं
भारत और साउथ अफ्रीका के फाइनल मुकाबले से पहले BCCI के सचिव जय शाह (IND vs SA) ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है। ट्विटर एक पोस्ट साझा कर उन्होंने लिखा, ”आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया को ढेरों शुभकामनाएं। भारत मैदान पर अपनी ताकत, कौशल और जज्बा दिखाएं और ट्रॉफी घर ले आए।”
ये है भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रेयान रिकेल्टन।