श्रेष्ठ उत्तराखण्ड (ShresthUttarakhand) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

IND vs NZ: कोहली-सरफराज का अर्धशतक, न्यूजीलैंड के पास 125 रनों की लीड

IND vs NZ: बेंगलुरू टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने भी पटलवार किया है। भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। विराट कोहली दिन की आखिरी गेंद पर पवैलियन लौटे।
IND vs NZ 1st Test

India vs New Zealand, 1st Test: बेंगलुरू टेस्ट मैच इस समय रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। भारत ने बेंगलुरु टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में स्टंप्स के समय 3 विकेट पर 231 रन बना लिए थे। पहली पारी में 46 रनों पर आउट होने वाली भारतीय टीम अभी भी न्यूजीलैंड की पहली पारी से 125 रन पीछे हैं।

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 402 रन बनाए। विराट कोहली तीसरे दिन खेल की आखिरी गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली ने इस दौरान अपने 9000 रन भी पूरे किए। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 356 रन की बड़ी बढ़त हासिल की है।

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार शुरूआत की। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। 35 रनों के निजी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल को एजाज पटेल ने स्टंप आउट कराया।

कप्तान रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे। रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा और 52 रनों के निजी स्कोर पर एजाज पटेल का शिकार बने।

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। विराट दुर्भाग्यशाली रहे और आज के खेल के आखिरी गेंद पर आउट हुए। सरफराज अभी भी 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इससे पहले न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 134 रनों की शानदार पारी खेली। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में भारतीय टीम ने डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स को जल्दी आउट कर मैच में वापसी करने की कोशिश की लेकिन साउदी और रचिन रविंद्र के बीच 137 रनों की साझेदारी ने भारत के इस सपने को भी चकनाचूर कर दिया।

टिम साउदी ने 73 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 65 रनों की लाजवाब पारी खेली। रचिन रविंद्र ने 157 गेंदों पर 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 134 रनों की शानदार पारी खेली।

भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट झटके। वहीं सिराज को 2 व अश्विन और बुमराह को 1-1 सफलताएं प्राप्त हुई।

IND vs NZ: रचिन रविंद्र का शतक, बेहद मजबूत स्थिति में कीवी टीम


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

student union election | ruckus in mbpg college |
एमबीपीजी कॉलेज में हंगामा, छात्र नेता पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़े
IND vs NZ 1st Test
IND vs NZ: कोहली-सरफराज का अर्धशतक, न्यूजीलैंड के पास 125 रनों की लीड
Student Union Elections
छात्रसंघ चुनावों को लेकर शासन ने विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों से मांगा स्पष्टीकरण, नोटिस जारी
Plot Selling Fraud
Dehradun: प्लॉट बेचने के नाम पर युवक से ठगी, 40 लाख का लगाया चूना
union minister savitri thakur
केदारनाथ धाम पहुंचीं केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, बाबा केदार के किए दर्शन
molestation case of girl in rishikesh | outsiders verification demand: |
युवती से छेड़छाड़ मामले को लेकर लोगों में रोष, बाहरी लोगों के वेरिफिकेशन की मांग