IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से टेस्ट मैच की सीरीज का शुभारंभ हो रहा है। इस सीरीज की अहमियत डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से बहुत ज्यादा है।
सीरीज का पहला मैच आज से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। कुछ ही देर में यह मैच शुरू होने जा रहा है।
भारत के लिए एक बड़ी चिंता शुभमन गिल हो सकते हैं, जो पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं है। उनका इस मुकाबले में खेलना तय नहीं माना जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड अपने अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन के बिना ही भारत का सामना करेगी।
दोनों टीम के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो भारत का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 62 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें भारत ने 22 जीते हैं और 13 हारे हैं, जबकि 27 मैच ड्रॉ रहे हैं।
न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ पिछले पांच टेस्ट मैचों में एक भी मैच नहीं हारा है, ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, विल ओ’रूर्के, एजाज पटेल।
बाबर आजम का समर्थन करना फखर जमान को पड़ सकता है भारी!, PCB ने भेजा नोटिस