IND vs BAN: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। दोनों ही टीमें आगामी टेस्ट मैच के लिए नेट्स पर अभ्यास कर रही हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में होगा जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
इस सीरीज को लेकर दोनों ही टीमों ने अपने स्कवाड की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश टीम में कप्तान नजमुल हसन शंटो के अलावा अनुभवी शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर मुशफिकुर यह कारनामा करने में कामयाब होते हैं, तो वह भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।
भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम है। मुशफिकुर रहीम इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
भारत के खिलाफ मुशफिकुर रहीम का बल्ला जमकर चला है। उन्होंने भारत के खिलाफ कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 604 रन बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। सचिन ने इन सात मुकाबलों में बांग्लादेश के खिलाफ कुल 820 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन तेंदुलकर का औसत 136.66 रहा है।
बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अगर भारत के खिलाफ होने जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में अगर 217 रन और बना लेते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 217 रनों के आंकड़े को पार करते ही रहीम द्विपक्षीय टेस्ट मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
वर्तमान बांग्लादेशी टीम में रहीम सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। रहीम ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2005 में अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी। मुशफिकुर रहीम ने अब तक कुल 90 टेस्ट मैच खेलें हैं। मुश्फिकुर रहीम ने इन 90 टेस्ट मैचों में 39.01 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5892 रन बनाए हैं। मुश्फिकुर ने टेस्ट मैचों में 11 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं।
हरमनप्रीत का जादू बरकरार, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत