Indian Test Squad for Bangladesh: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहले टेस्ट मैच के लिए BCCI ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला चेन्नई में 19 सितंबर, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।
भारतीय टीम मार्च 2024 के बाद पहली टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। इससे पहले इंग्लैंड को भारतीय टीम 4-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया था। बतौर कोच गौतम गंभीर के लिए यह पहली रेड-बॉल सीरीज होगी।
बांग्लादेश सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे। इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जबकि शमी को अभी टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली है।
टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और सरफराज खान को बतौर बल्लेबाज चुना गया है। वहीं टीम में केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल के रूप में तीन विकेटकीपरों को चुना गया है। जडेजा, अक्षर पटेल और अश्विन को बतौर ऑलराउंडर टीम में रखा गया है। वहीं कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।
पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने रचा इतिहास, 7 गोल्ड समेत जीते इतने मेडल