Bangladesh squad for test series against India: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा।
इस मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के लिए गुरुवार को बांग्लादेश ने भी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान सीरीज में जिन खिलाड़ियों पर अपना भरोसा दिखाया था, उन्हीं खिलाड़ियों पर इस सीरीज में भी भरोसा जताया है। पिछले स्क्वाड में एकमात्र बदलाव किया गया है। टीम के तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम चोट की वजह से टीम से बाहर किए गए हैं, जिनकी जगह पर जाकिर अली को भारत के खिलाफ मौका मिला है।
शोरीफुल इस्लाम की जगह पर टीम में जगह बनाने वाले जाकिर अली ने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 49 मैचों की 81 पारियों में 41.47 की औसत से 2862 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 19 अर्धशतक भी शामिल हैं। जाकिर बांग्लादेश के लिए टी20 फॉर्मेट में खेल चुके हैं।
बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान ने इस सीरीज में इतिहास रच दिया। बांग्लादेश का मनोबल इस समय सातवें आसमान पर है और वह भारत के खिलाफ भी यही लय बरकरार रखना चाहेंगे।
बांग्लादेश की टीम
नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, जाकिर हसन, नईम हसन, मेंहदी हसन, लिटन दास, मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, महमूदुल हसन जॉय।
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, मलेशिया को 8-1 से रौंदा