IND Vs BAN 2nd Test Day 1: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। खराब रोशनी और बारिश की वजह से दूसरे टेस्ट के पहले दिन मात्र 35 ओवरों का खेल हो सका।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में ठोस शुरूआत की। लेकिन इस मैच में अपना पहला ओवर करने आए आकाश दीप ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया। जब बांग्लादेश ने 26 रन बनाए थे, तभी आकाश दीप ने जाकिर हसन को 0 के निजी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के हाथों स्लिप में कैच करवाया।
आकाश दीप ने 29 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया और शादमान इस्लाम को उनके 24 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया।
दोनों सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद बांग्लादेश ने संभलकर खेलना शुरू किया। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मोमीनुल हक ने पारी को संभाला।
लेकिन लंच के तुरंत बाद अश्विन ने बांग्लादेश को कप्तान शांतो को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए।
बारिश व खराब रोशनी की वजह से दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। मोमीनुल हक 40 व मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारतीय टीम ने इस मैच में टीम में कोई बदलाव नहीं किया, भारतीय टीम चेन्नई टेस्ट मैच जीतने वाली टीम के साथ ही इस मैच में भी मैदान में उतरी। वहीं बांग्लादेश ने इस मैच में अपनी टीम में दो परिवर्तन किए हैं। बांग्लादेश टीम ने इस मैच में तैजुल इस्लाम व खालिद अहमद को मौका दिया है।
IND vs BAN: भारत ने जीता टॉस, आकाशदीप ने बांग्लादेश को दिए शुरूआती झटके