Rishabh Pant Century: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत मजबूत स्थिति में आ गई है और इस मैच को जीतने से मात्र 8 विकेट दूर है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत के दो बल्लेबाजों शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़ा। पंत ने अपने टेस्ट कमबैक को शतक के साथ यादगार बनाया। इसी शतक के साथ पंत ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
ऋषभ पंत ने आज बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा, जो उनके टेस्ट करियर का छठा शतक था। पंत ने टेस्ट मैच की 58 पारियों में ही 6 शतक जड़ दिए हैं। वहीं, धोनी ने अपने टेस्ट करियर के छह शतक बनाने के लिए 144 पारियां खेली थीं।
धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 6 ही शतक बनाए हैं, जो कि किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा टीम इंडिया के लिए बनाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। अब बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के पास शतकों के मामले में धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर टॉप पर पहुंचने का सुनहरा मौका है।
भारतीय फैंस यही चाहेंगे कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ही ऋषभ पंत धोनी के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दें। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पंत ने 39 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए 109 रनों की पारी खेली।
पंत 34 टेस्ट मैचों में 2419 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं।
पंत व गिल ने जड़ा शतक, भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा पहाड़ जैसा लक्ष्य