India vs Bangladesh, 1st Test 2nd Day : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मैच चल रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में दूसरे दिन ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरूआत बेहद खास नहीं रही। टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम को महज 2 रन पर ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद आकाश दीप ने अपना जलवा बिखेरा। आकाश दीप ने दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है।
भारतीय टीम ने इससे पहले अपने कल के स्कोर 339/6 से आगे खेलना शुरु किया। टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम को जल्द ही सातवां झटका लगा जब कल के नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा 343 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए, वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।
जडेजा ने 124 गेंद पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 86 रनों की पारी खेली। वहीं अश्विन ने 113 रनों की शानदार पारी खेली। आकाश दीप भी 17 रन की बहुमूल्य पारी खेली। आखिरी विकेट के रूप में जसप्रीत बुमराह आउट हुए जिन्होंने टीम के लिए 7 रन बनाए। भारत की पूरी टीम 376 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने शानदार गेंदबाजी की और टीम की तरफ से सबसे ज्यादा पांच सफलताएं प्राप्त की। वहीं, तस्कीन अहमद को 3 विकेट मिला।
भारत द्वारा बनाए गए 376 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत भी बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम महज 2 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जाकिर हसन और कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन लंच से ठीक से पहले आकाश दीप ने दो गेंद पर लगातार दो खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया।
आकाश दीप ने सबसे पहले जाकिर हसन को बोल्ड किया और इसके बाद मोमिनुल हक को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 26/3 था। लंच के बाद भी भारतीय गेंदबाजों का जलवा जारी है। लंच के बाद दूसरे सेशन में सिराज ने जल्द ही बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को आउट कर टीम को चौथा झटका दिया। फिर बुमराह ने 40 के स्कोर पर मुश्फिकुर रहीम को आउट कर बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम 63 रनों पर पांच विकेट गंवाकर मैच में संघर्ष कर रही है।
अश्विन ने जड़ा शतक, भारत ने पहले दिन बनाए 339 रन; जडेजा शतक के करीब