T20 World Cup 2024, IND vs AFG: टी-20 वर्ल्डकप 2024 के सुपर-8 में अबतक पांच टीमें पहुंच चुकी हैं। भारत ने भी सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर चुका है, जहां पहले मुकाबले में उसका सामना अफगानिस्तान से होगा। भारत का अब तक का सफर शानदार रहा है। उसने लीग चरण में अबतक खेले गए तीनों मैच में जीत दर्ज करते हुए सुपर-8 में जगह बनाई है। अब टीम इंडिया को 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलना है। इसके बाद सुपर-8 में टॉप आठ टीमों के बीच जंग शुरू होगी।
सुपर-8 में अफगानिस्तान से होगी भिड़ंत (IND vs AFG)
फ्लोरिडा में आखिरी लीग मैच खेलने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस जाएगी, जहां सुपर-8 में उसका सामना अफगानिस्तान से होगा। भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें अब तक 8 बार भिड़ चुकी है, जिसमें 7 मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। टी20 आई में अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2010 में महेंद्र सिंह की कप्तानी में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इसी साल 11-17 जनवरी के बीच भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी।
शानदार फॉर्म में है अफगानिस्तान टीम
टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने धमाकेदार अंदाज में आगाज करते हुए अपने पहले मुकाबले में यूगांडा के खिलाफ 183 रन बनाए और उसे 58 रन ढेर कर दिया। इस मैच में अफगानिस्तान ने 125 रनों से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अपने दूसरे मैच में अफगानी टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को 75 रनों पर समेट दिया था। राशिद खान की अगुवाई वाली टीम ने लीग स्टेज के तीसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी और सुपर-8 में जगह बनाई।
वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक अजेय
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें अब तक अजेय हैं। एक तरफ दिग्गज टीम इंडिया ने आयरलैंड, पाकिस्तान, और अमेरिका को शिकस्त दी है तो दूसरी तरफ राशिद खान की सेना ने यूगांडा, न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी को पटखनी देकर पहुंची हैं। ऐसे में 20 जून को जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो मैच काफी दिलचस्प होगा। वैसे भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के आंकड़ों से यह साफ है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी, लेकिन अफगानिस्तान भी कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।
T20 World Cup 2024 के मैचों पर मंडराया खतरा, क्या बाहर हो जाएगा पाकिस्तान?
इन खिलाड़ियों के आंकड़े शानदार
अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े बेहतरीन है। टीम इंडिया के रन मशीन ने इस टीम के खिलाफ 5 मैचों में 201 रन बनाए हैं। हालांकि, मौजूदा वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने बल्ले से कुछ खास नहीं किया है। तीन मैचों में उन्होंने केवल 5 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ जनवरी में खेले गए टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ने एक शतक भी लगाया था। उन्होंने आखिरी मुकाबले में नाबाद 121 रनों की पारी खेली थी।
T20 World Cup 2024 में इन बड़ी टीमों पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा