India’s Situation In WTC Points Table: बांग्लादेश और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दो दिन हो चुके हैं, लेकिन बारिश के कारण इन दो दिन में सिर्फ 35 ही ओवरों का खेल हुआ है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी।
मैच न हो पाने की वजह से भारतीय फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं। भारतीय प्रशंसक यह चाहते थे कि टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में भी जीत दर्ज करे और WTC Final के और नजदीक पहुंचें, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर अभी तक पानी फेर दिया है। अगर बारिश के कारण यह मैच ड्रॉ होता है, तो टीम इंडिया को बड़ा नुकसान होगा।
चेन्नई की जीत से हुआ फायदा
बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और अपने बीच अंकों का फासला बहुत ज्यादा कम कर लिया था और भारत ने अपना जीत प्रतिशत बढ़ाते हुए प्वाइंट्स टेबल में पहला पायदान हासिल कर लिया था।
चेन्नई टेस्ट जीतने के बाद पहले नंबर पर काबिज भारत के 86 प्वाइंट्स थे और जीत का प्रतिशत 71.67 हो गया था। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के अभी भी 90 प्वाइंट्स हैं, लेकिन जीत प्रतिशत सिर्फ 62.50 ही है। लेकिन कानपुर टेस्ट अगर ड्रॉ होता है तो उससे भारत को नुकसान पहुंचेगा।
कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने से भारत को होगा नुकसान
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच अगर ड्रॉ पर समाप्त होता है तो भारत को जीत प्रतिशत में नुकसान उठाना होगा। हालांकि, उसे चार अंक मिलेगा और इसके साथ ही उसके कुल प्वाइंट्स ऑस्ट्रेलिया के बराबर हो जाएंगे, लेकिन उसका जीत प्रतिशत 71.67 से गिरकर 68.18 हो जाएगा।
अगर भारत यह टेस्ट मैच जीतता, तो उसके कुल प्वाइंट्स 98 होते और जीत का प्रतिशत 74.24 होता। इस आंकड़े के साथ भारत WTC Final के काफी नजदीक पहुंच जाता।
Ind vs Ban, 2nd Test: बारिश की भेंट चढ़ा दूसरे दिन का खेल, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद