ICC WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 इस बार इंग्लैंड में होना है। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की तारीखों का एलान कर दिया गया है। ICC ने इस बात की जानकारी दी है। आईसीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुकाबला 11 से 15 जून 2025 के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा।
ICC ने अगले साल होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तारीखों की आज यानी 3 सितंबर को पुष्टि की है। इस मैच के लिए 16 जून को रिजर्व डे भी रखा गया है।आईसीसी ने बताया कि क्रिकेट फैन्स आईसीसी की वेबसाइट पर जाकर इस मैच का टिकट बुक करवा सकते हैं।
पहली बार लॉर्ड्स के मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले वर्ष 2021 और 2023 में क्रमश: रोज बाउल द ओवल (लंदन) में फाइनल में खेला गया था। 2021 का फाइनल न्यूजीलैंड व 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
डब्लयूटीसी का फाइनल मैच इस तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच खेला जाता है। भारत और आस्ट्रेलिया की टीम अन्य टीमों के साथ फाइनल की रेस है। टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में 9 मैच में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर काबिज है।
वहीं, आस्ट्रेलिया 12 मैचों में 8 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। इस टेबल में न्यूजीलैंड तीसरे, इंग्लैंड चौथे, श्रीलंका पांचवें, दक्षिण अफ्रीका छठे और बांग्लादेश सातवें स्थान पर है। ICC के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि हमें 2025 सीजन की तारीखों एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को घर में घुस कर दी मात, टेस्ट सीरीज में किया क्लीन स्वीप