Women’s T20 World Cup 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने कहा है कि बांग्लादेश में महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं किया जाएगा। अब यह विश्वकप संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा।
3 अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्डकप
महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 3 से 20 अक्तूबर तक होगा। इसके सभी मैच दुबई और शाहजाह में खेले जाएंगे।
यूएई में खेला गया था 2021 का टी-20 वर्ल्डकप
बता दें कि आईसीसी का हेडक्वार्टर दुबई में है। पिछले कुछ समय से यह क्रिकेट का महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। यूएई में कई क्वालिफायर टूर्नामेंट खेले गए। इसके साथ ही, 2021 में ओमान के साथ यहां पुरुषों का टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला गया।
बांग्लादेश में क्यों नहीं हो रहा वर्ल्डकप?
बता दें कि बांग्लादेश में हुई हिंसा में 230 से अधिक लोगों की मौत हुई। प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ने साथ ही अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हसीना के करीबी माने जाने वाले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन को भी देश छोड़कर भागना पड़ा है। इसलिए ऐसी स्थिति में वहां आईसीसी टूर्नामेंट करना खतरे से खाली नहीं था। कई टीमों ने इसे लेकर अपनी चिंता जताई थी।
5 महीने बिजी रहेगी टीम इंडिया, 10 टेस्ट समेत खेलेगी 21 मैच; इन टीमों से होगा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हेली ने कहा कि मुझे बांग्लादेश में खेलने के बारे में सोचना मुश्किल लग रहा है। मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा।
बांग्लादेश के पास ही रहेगा वर्ल्डकप की मेजबानी के अधिकार
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि बांग्लादेश में महिला टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी न करना शर्म की बात है। हम जानते हैं कि बीसीबी एक यादगार आयोजन कर सकता था। कई टीमों की सरकारों की यात्रा संबंधी सलाह के कारण बांग्लादेश में यह टूर्नामेंट कराना संभव नहीं था। हालांकि, वे मेजबानी के अधिकार बरकरार रखेंगे।