Womens T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सोमवार को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रनों से करारी शिकस्त दी।
इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं पाकिस्तान के साथ-साथ भारतीय टीम का भी सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है। दोनों टीमें एक साथ ग्रुप स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी थी। पहले मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था, इस मैच में न्यूजीलैंड की महिला टीम ने भारत को 58 रनों से मात दी थी।
इसके बाद टीम इंडिया ने अपने अगले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से और श्रीलंका को 82 रनों से हराया था। ऐसा लग रहा था कि हरमनप्रीत कौर की टीम आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
लेकिन चौथे मैच में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया से 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद ही तय हो गया था कि भारतीय टीम शायद एक बार फिर फाइनल खेलने से चूक जाएगी और न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तान के हारते ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
PAK vs ENG Test: इंग्लैंड ने घर में घुसकर पाकिस्तान को पीटा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त