Gautam Gambhir Press Conference: हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में 0-3 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आज पत्रकार वार्ता की। इस दौरान पत्रकारों ने गंभीर से कई सवाल गए, जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया।
रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में खेलने की बात पर जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है कि वह पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध होंगे। रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन हमारे लिए ओपनिंग विकल्प हैं।
गंभीर ने कहा कि बुमराह उप-कप्तान हैं, इसलिए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वह कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
केएल राहुल को लेकर पूछे गए प्रश्न पर गौतम गंभीर ने कहा, ‘केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं, वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर-6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह बहुत अच्छी बात है, वनडे मैच में वह विकेटकीपिंग भी करते हैं। बताइए ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जिसमें इतनी खूबियां है।
हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि हर्षित राणा रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। उनके पास पर्याप्त गेंदबाजी अनुभव है। उन्होंने नीतीश कुमार की भी तारीफ की। गंभीर ने कहा कि नीतीश बेहद ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
कोहली-रोहित को लेकर पूछे गए सवाल पर गंभीर ने कहा कि रोहित और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। उन्होंने अतीत में अविश्वसनीय रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद से ही वह मैदान में बहुत मेहनत कर रहे हैं, उनमें अभी रनों की भूख है।
गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड सीरीज में भारत की हार को लेकर कहा कि यह सीरीज हारने के बाद मेरी जमकर आलोचना हो रही है। मैं अपना बचाव नहीं करूंगा। हमारी जो भी आलोचना हो रही है मैं उसका हकदार हूं।
मैं अभी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बारे में सोच रहा हूं। उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट से पहले हमारे पास तैयारी के लिए दस दिन हैं।
IND vs SA: वरुण का ‘पंजा’ गया बेकार, रोमांचक मुकाबले में अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया