Harbhajan Singh Warns Team India: बांग्लादेश इन दिनों पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा भी दिया है। बांग्लादेश के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम को नसीहत दी है।
हरभजन सिंह ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली सीरीज शानदार होगी। भारतीय टीम मजबूत टीम है, लेकिन हमें बांग्लादेश की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट मैच में धूल चटाई है। कभी-कभी छोटी टीमें शानदार प्रदर्शन करती हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज को खेलने के लिए बांग्लादेश भारत आएगी। इससे पहले भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा ब्रिगेड को सावधान किया है। हरभजन सिंह ने कहा कि बांग्लादेश टीम में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जो भारत में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
19 सितंबर से सीरीज की होगी शुरूआत
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई और दूसरा मैच कानपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
Paris Paralympics में प्रीति ने लहराया परचम, ट्रैक इवेंट में जीता कांस्य