Gautam Gambhir Press Conference: भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20 व तीन वनडे मैच खेलेगी। यह टीम नए कोच के सानिध्य में खेलेगी। भारतीय टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कोच के रूप में अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि “भारतीय क्रिकेट की बेहतरी महत्वपूर्ण है, गौतम गंभीर महत्वपूर्ण नहीं हैं”। गंभीर ने कहा कि मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं। टी20 विश्व चैंपियन, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उपविजेता और 50 ओवर के विश्व कप की विजेता। भारतीय टीम एक चैंपियन टीम है।
BCCI सचिव जय शाह को लेकर कही ये बात (Gautam Gambhir Press Conference)
गंभीर ने कहा, “भारतीय क्रिकेट की बेहतरी अधिक महत्वपूर्ण है, गौतम गंभीर महत्वपूर्ण नहीं हैं। हम सभी को भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने की जरूरत है।” बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ अपने संबंधों के बारे में गंभीर ने कहा, “मेरा जय शाह के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है। हम लंबे समय से साथ हैं। हम लोगों के विचार अलग हैं। इस तरह की तमाम अफवाहें मैं काफी दिनों से सुन रहा हूं। मुझे लगता है कि हम शायद उन चीजों को स्पष्ट करने से बेहतर काम कर सकते हैं। उम्मीद है कि यह ऐसे ही जारी रहेगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट की बेहतरी अधिक महत्वपूर्ण है।
💬 "I've got a fabulous relationship with Mr. Jay Shah"#TeamIndia Head Coach @GautamGambhir talks about his strong bond with BCCI Honorary Secretary Mr @JayShah, underscoring their shared vision and commitment towards taking Indian cricket forward. pic.twitter.com/BdSNW2RONg
— BCCI (@BCCI) July 22, 2024
गंभीर को केकेआर के अपने साथी अभिषेक नायर को लेकर पूछे गए सवाल पर गौतम गंभीर ने कहा कि “मैंने आईपीएल में केकेआर के साथ पिछले दो महीनों में अभिषेक और रयान के साथ मिलकर काम किया है। उम्मीद है कि कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ उनका कार्यकाल सफल रहेगा।”
विराट के साथ संबंध को लेकर दिया जबाव (Gautam Gambhir Press Conference)
विराट और रोहित को लेकर पूछे गए सवाल पर गंभीर ने कहा कि “विराट और रोहित दोनों में अभी काफी क्रिकेट बाकी है, वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। विराट कोहली के साथ अपने संबंधों के बारे में गंभीर ने कहा कि यह “ये टीआरपी के लिए अच्छा है लेकिन मेरे और विराट के संबंध अच्छे हैं। इस बात को पब्लिक करना मैं पसंद नहीं करता हूं। हमारी बात हुई है, क्या बात हुई है, कब हुई है, कोच बनने के बाद हुई है, कोच बनने से पहले हुई है, ये मैं पब्लिक नहीं कर सकता है। मैं एक प्लेयर के तौर पर उनका काफी सम्मान करता हूं। उम्मीद है कि हम मिलकर अच्छा काम कर सकेंगे।
कप्तान बनने पर सूर्यकुमार यादव ने कहा- ‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे लिए सपने जैसे रहे हैं’
आपको बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटर के रूप में गौतम गंभीर ने काम किया है। गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने इस सीजन में अपनी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीती।