पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को 3 अलग अलग कोच का ऐलान किया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नया हेड कोच मिल गया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कस्टर्न व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे, वहीं टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे। गैरी वनडे और T20 टीम को कोचिंग देंगे। वहीं पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद सभी फॉर्मेट में टीम के असिस्टेंट कोच होंगे। भारत को साल 2011 में ICC वर्ल्ड कप दिलाने में गैरी कस्टर्न ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
गैरी कस्टर्न ने क्या कहा
पाकिस्तानी टीम का हेड कोच बनने पर गैरी कस्टर्न ने कहा कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट पाकिस्तान की मेन्स टीम को कोचिंग देने और कुछ समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से शामिल होने की जिम्मेदारी सौंपी जाना एक बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इस अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं और सीमित ओवरों के क्रिकेट में पाकिस्तान की पुरुष राष्ट्रीय टीम में सकारात्मक योगदान देने का लक्ष्य रखता हूं।”
यह रहा है इतिहास
(18 मार्च 2007) किंग्सटन के पेगासुस होटल में ऐसी घटना हुई, जिससे पूरी दुनिया सन्न रह गई. पाकिस्तान टीम के कोच बॉब वूल्मर अपने कमरे के बाथरूम में मृत पाए गए थे। बॉब वूल्मर को आनन-फानन में जमैका के एक हॉस्पिटल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
पाकिस्तान के टेस्ट टीम के हेड कोच बनाए जाने से जेसन गिलेस्पी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं और वास्तव में पाकिस्तान टीम के साथ काम करने को बेताब हैं।
आपको बता दें कि वनडे विश्व कप के दो महीने बाद जनवरी में ग्रांट ब्रैडबर्न ने पाकिस्तान के हेड कोच से इस्तीफा दे दिया था। टीम के डायरेक्टर मिकी अर्थर और बैटिंग कोच एंड्रयू पुटिक भी जल्दी चले गए। ब्रैडबर्न की जगह मोहम्मद हफीज ने ली थी।