James Anderson New Record: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आखिरी मैच है। उन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले ही एलान कर दिया था कि ये उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। एंडरसन ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलते हुए खास रिकॉर्ड बनाया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या रिकॉर्ड बनाया है…
James Anderson ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया खास रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने 10.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया। इसके बाद दूसरी पारी में अपने 9वें ओवर में एंडरसन ने एक और विकेट हासिल करते ही कमाल कर दिया है। इसी के साथ एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस खास रिकॉर्ड के साथ उन्होंने भारतीय टीम के ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे कर दिया है।
कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चटकाए थे 89 विकेट
बता दे, एंडरसन ने अब वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 90 विकेट हासिल किए हैं, जबकि कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 विकेट चटकाए थे। टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है। उन्होंने 110 विकेट अपने नाम किए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
- 110- ग्लेन मैक्ग्रा
- 90- जेम्स एंडरसन
- 89- कपिल देव
- 86- फ्रेड ट्यूमैन
- 82- मुथैया मुरलीधरन
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बॉलर बने James Anderson
वहीं, एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली इनिंग में 10.4 ओवर यानी 64 गेंदें फेंकी। वहीं, अगली पारी में उन्होंने 60 गेंदें फेंकते ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 40 हजार गेंदें फेंकी और 40 हजार गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए। इससे पहले कोई तेज गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर पाया है।
बता दें, एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 40 हजार से ज्यादा गेंद फेंकने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 44039 गेंदें फेंकी हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले बॉलर
- 44039 – मुथैया मुरलीधरन
- 40850 – अनिल कुंबले
- 40705 – शेन वार्न
- 40001 – जेम्स एंडरसन
- 33698 – स्टुअर्ट ब्रॉड