David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलियाई टीम के T20 World Cup 2024 से बाहर होने के साथ ही दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner Retirement) के 15 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर का भी अंत हो गया। डेविड ने पहले ही वनडे और रेड बॉल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
वॉर्नर ने अपनी आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला था। इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पिछले 15 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने इस करियर में उन्होंने कई शानदार मुकाम हासिल किए हैं।
David Warner का जन्म October 27, 1986 को Paddington, New South Wales में हुआ था। 15 सालों में वार्नर ने 112 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8786 रन बनाए हैं। वहीं, 335 रनों की शानदार पारी उनका उच्चतम स्कोर रहा है। वहीं, वनडे में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6932 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 179 रनों की शानदार पारी भी खेली थी जो वनडे में उनका Highest score है।
T20 world cup 2024: अगर रद्द हुआ IND vs ENG मैच तो कौन जाएगा फाइनल में?
वनडे में David Warner ने 97.26 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, टेस्ट मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 70.19 का हो जाता है। डेविड वार्नर को टी-20 क्रिकेट में एक खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। टी-20 में उनकी स्ट्राइक रेट 142.47 रहा है।
टी-20 में David Warner के नाम एक शतक है। वहीं, टेस्ट मैचों में उन्होंने अपने देश के लिए 26 शतक बनाए हैं। वनडे में उनके 22 शतक हैं।