‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स ‘ में उत्तराखंड की बेटियों ने कर दिया है कमाल । जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हुए खेलो इंडिया विंटर गेम्स में महक कवाण ने गोल्ड और मानसी फरस्वाण ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ा दिया है।
महक ने महिलाओं के पैरेलल स्लैलम में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी कैटेगरी में मानसी ने ब्रॉन्ज अपनी झोली में डाला। स्कीइंग प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड ने कुल तीन गोल्ड जीते और पांचवें नंबर पर रहा।
गुलमर्ग में रविवार को खेलो इंडिया विंटर गेम्स का समापन हो गया इसमे लगभग 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीट्स ने भाग लिया। 800 खिलाड़ियों ने अलग अलग स्कीइंग स्पोर्ट्स में अपना हुनर दिखाया। भारतीय सेना के एथलीट्स ने खेलों में अपना दबदबा बनाया और 9 गोल्ड के साथ सबसे ज्यादा 20 मेडल हासिल किए।
राज्यों की बात करें तो कर्नाटक ने सबसे ज्यादा 9 गोल्ड मेडल और महाराष्ट्र ने 7 गोल्ड मेडल अपने नाम किए। मेजबान जम्मू-कश्मीर के एथलीट्स ने भी खेलो इंडिया विंटर गेम्स में चमक बिखेरी और कई प्रतियोगितिओं में मेडल जीते।
खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2020 में शुरू किए गए। ये गेम्स भारत सरकार का खेल मंत्रालय कराता है। गुलमर्ग में खेलो इंडिया का ये चौथा एडिशन था, जिसकी मेजबानी जम्मू कश्मीर ने की।