Rishabh Pant: ऋषभ पंत के चुलबुली अंदाज को आप सबने मैदान पर देखा ही होगा। ऋषभ पंत क्रिकेट मैदान के अंदर तो लोगों का दिल जीतते ही हैं, अब उन्होंने मैदान के बाहर भी लोगों का दिल जीत लिया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में एक कॉलेज में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग छात्र की सहायता की है। जब लोगों को इस बारे में पता चला तो वे पंत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कार्तिकेय नाम के एक छात्र ने Ketto के जरिए अपनी इंजीनियरिंग की फीस भरने के लिए फंड अरेंज की रिक्वेस्ट डाली थी। लेकिन वह 90000 रुपये एकत्रित नहीं कर पाया। कार्तिकेय की इस समस्या को एक्स पर एक हैंडल True India Scenes से शेयर किया गया। इस ट्वीट में ऋषभ पंत को टैग किया गया था।
ऋषभ पंत ने जैसे ही इस पोस्ट को देखा, उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पंत ने पोस्ट का रिप्लाई करते हुए लिखा, ”अपने सपनों को पूरा करो। भगवान के पास हमेशा अच्छी योजना होती है।”
पंत ने कार्तिकेय के रिक्वेस्ट पर 90000 रुपये की फीस भर दी। जिसके लिए कार्तिकेय ने उनका शुक्रिया भी किया है। जब लोगों को ऋषभ पंत की इस दरियादिली का पता चला तो लोग पंत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ऋषभ पंत का साल 2022 के अंत में एक्सिडेंट हो गया था, जिसके चलते वह डेढ़ साल से अधिक समय तक मैदान से बाहर रहे थे। आईपीएल 2024 में उन्होंने क्रिकेट मैदान में वापसी की।
मुंबई और TNCA एकादश के बीच मैच आज, श्रेयस-सूर्यकुमार पर रहेगी नजर