Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है। इसके बाद अब पाकिस्तान की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का कहना है कि यदि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से हटाई जाती है तो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से हट जाएगा।
पाकिस्तान की सरकार ने अब इस मामले में एंट्री ले ली है और उनके कहने पर ही पीसीबी यह धमकी दे रहा है। पाकिस्तानी सरकार चाहती है कि यदि भारत ने पाकिस्तान में नहीं आने का फैसला बरकरार रखा तो उनकी क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेना चाहिए।
पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी पाकिस्तानी सरकार में मंत्री भी हैं। ताजा रिपोर्ट्स में उन्होंने दावा किया है कि यदि ICC ने आयोजन स्थल बदलने की कोशिश की तो पाकिस्तानी सरकार अपनी टीम को इस टूर्नामेंट से हटने के लिए कह सकती है।
पहले टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने का विकल्प सामने आ रहा था जिसमें भारत अपने मैच UAE में खेलना चाह रहा था।
हालांकि, पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी होने से इंकार कर दिया है। ऐसे में ICC पूरी तरह से आयोजन स्थल ही बदलने की तैयारी में जुट गई है। अब पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी है।
BCCI द्वारा यह साफ किए जाने के बाद कि वे किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाने वाले हैं, तब से ICC काफी परेशान है। ICC ने BCCI द्वारा भेजे गए लेटर को पीसीबी को भेज दिया था, जिसके बाद से ही पीसीबी काफी आक्रामक रुख अपनाए हुए है।
दूसरी ओर ICC ने टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक कराने के लिए दक्षिण अफ्रीका को भी संभावनाओं में रख लिया है।
दावा किया जा रहा है कि पूरे टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका शिफ्ट किया जा सकता है।
गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रोहित-कोहली और राहुल का किया बचाव