Buchi Babu Tournament 2024: बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 15 अगस्त से हो चुका है। आज मुंबई और टीएनसीए एकादश के बीच कोयंबटूर में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी।
श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव पर होंगी निगाहें
भारतीय टीम के टी-20 प्रारूप के कप्तान सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर पहले मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। दोनों मुंबई की टीम का हिस्सा हैं। वे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेंगे। श्रेयस ने फरवरी में अंतिम टेस्ट खेला था।
सरफराज खान करेंगे मुंबई का नेतृत्व
मुंबई की टीम कई स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई है, जिसकी अगुवाई सरफराज खान करेंगे। सरफराज की भी कोशिश टेस्ट टीम में जगह बनाने की होगी। उन्होंने इस साल इंग्लैड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। सरफराज ने 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे।
शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, जारी किया वीडियो
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली, केएल राहुल और रिषभ पंत अलग-अलग कारणों से नहीं खेले थे। हालांकि, अब बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
5 सितंबर से शुरू होगी दलीप ट्रॉफी
बुची बाबू टूर्नामेंट के बाद दलीप ट्रॉफी का आयोजन होना है। इसलिए यह टूर्नामेंट सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर समेत अन्य खिलाड़ियों के लिए अभ्यास का काम करेगा। दलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से शुरू होगी।
श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच 5 नहीं, 6 दिन तक खेला जाएगा टेस्ट मैच, जानें वजह
सूर्यकुमार यादव ने अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच पिछले साल दलीप ट्रॉफी में ही खेला था। उस दौरान उन्होंने 4 पारियों में केवल 71 रन बनाए थे।