IND vs ZIM T20 Squad 2024: BCCI ने T20 World Cup 2024 के बीच ही जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का का एलान कर दिया है। छह जुलाई से भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस दौरे के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है। सीरीज का पहला टी20 मैच 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा।
इन चार खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है। इनकी गैर-मौजूदगी में बीसीसीआई की चयन समिति ने अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश रेड्डी और तुषार देशपांडे को पहली बार टीम में शामिल किया है। इन्होंने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन का इनाम मिला है।
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 का शेड्यूल जारी
भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से आरंभ होगा। इस दिन दोनों टीमें हरारे में पहले टी20 में आमने-सामने होंगी। दूसरा टी20 मैच सात जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा। तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को और चौथा मैच 13 जुलाई को जबकि पांचवां और आखिरी टी20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मैच हरारे में ही खेले जाएंगे।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।
IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जीता टॉस, INDIA करेगी पहले बल्लेबाजी