Antim Panghal: भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल भी एक विवाद में फंस गए हैं। भारत के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि युवा पहलवान अंतिम पंघाल और उनके पूरे दल को पेरिस से निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है।
इसका कारण उनकी बहन को माना जा रहा है। अंतिम पंघाल की बहन निशा पंघाल को सिक्योरिटी अधिकारियों ने कैंपस में घुसने के लिए गलत तरीके से एक्रीडिटेशन कार्ड इस्तेमाल करते हुए पकड़ा था।
इसके बाद निशा पंघाल को पेरिस पुलिस ने कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के कहने पर निशा को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
पेरिस छोड़ने का मिला निर्देश (Antim Panghal)
इस घटना के बाद IOA ने अंतिम को अपने कोच, भाई और बहन के साथ पेरिस छोड़ने को कहा है। अंतिम पंघाल के लिए पेरिस ओलंपिक कुछ खास नहीं रहा है।
अपने डेब्यू मैच में अंतिम को हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को खेले गए चैंप-डे- मार्स एरिना में महिलाओं की 53 किलोग्राम कुश्ती कंपटीशन के पहले दौर में वो हार गई।
‘अलविदा कुश्ती 2001-2024…’, विनेश फोगाट ने कुश्ती से किया संन्यास का एलान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम पंघाल अपने निजी कोच और स्पैरिंग पार्टनर से मिलने गई थीं। उन्होंने अपनी बहन निशा को कहा था कि वह अपने एक्रिडिटेशन का उपयोग करके पेरिस गेम्स विलेज से अपना सामान ले आए।
Antim Panghal अपना मुकाबला हारी
महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा मैच में अंतिम का मुकाबला तुर्की की येनेप येटगिल से था। इस मैच में अंतिम को 0-10 से हार का सामना करना पड़ा। अब उनकी बहन को पेरिस पुलिस ने तलब किया है।
क्या है Antim Panghal का पूरा मामला?
पंघाल रेसलिंग के 53 किलो फ्रीस्टाइल कैटेगरी के ओपनिंग राउंड में ही हारकर बाहर हो गई थी। अपनी हार से निराश होकर पंघाल मुकाबले के तुरंत बाद खेल गांव छोड़कर होटल चली गईं, जहां उनकी बहन और भाई थे।
वो अपना सामान ओलंपिक के खेल गांव में छोड़ आई थीं। इसलिए वो अपनी बहन के साथ वापस गईं। पंघाल ने अपनी आईडी के जरिए एंट्री कर ली, फिर उसे बहन को दे दिया।
विनेश को अयोग्य घोषित किए जाने से निराश हूं…, IOA अध्यक्ष पीटी उषा का बयान
निशा ने इसके बाद बिना किसी इजाजत के पंघाल की आईडी पर खेल गांव के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन वो पकड़ी गई।
इसके बाद पेरिस ओलंपिक के अथॉरिटी ने तुरंत भारतीय पहलवान की आईडी को रद्द कर दिया। पेरिस पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर उनका बयान भी दर्ज किया है।
श्रीलंका से हार के बाद Rohit Sharma ने कहा- ‘सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं’