Anshuman Gaekwad Passes Away: पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच अंशुमान गायकवाड़ का ब्लड कैंसर की वजह से निधन हो गया। वे 71 साल के थे। उन्होंने 31 जुलाई को वडोदरा के भाईलाल अमीन जनरल अस्पताल में अंतिम सांस ली। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अंशुमान गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की थी, क्योंकि खबर सामने आई थी कि गायकवाड़ का परिवार लंदन में उनका इलाज कराने में संघर्ष कर रहा है।
Anshuman Gaekwad Passes Away: पीएम मोदी ने जताया शोक
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अंशुमान गायकवाड़ को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।
Anshuman Gaekwad Passes Away: वीवीएस लक्ष्मण ने जताया दु:ख
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि अंशुमान गायकवाड़ के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ। मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।
अंशुमान गायकवाड़ ने भारत के लिए खेले 40 टेस्ट मैच
बता दें कि अंशुमान गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाने के साथ 1985 रन बनाए। वहीं, प्रथम श्रेणी मैचों की बात करें तो गायकवाड़ ने 40 से अधिक की औसत के साथ 12 हजार से अधिक रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 47 अर्धशतक लगाया।
श्रीलंका के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत ने कैसे पलटी बाजी?
पाकिस्तान के खिलाफ खेली 201 रनों की पारी
अंशुमान गायकवाड़ ऐसे बल्लेबाज थे, जिनसे तेज गेंदबाज खौफ खाते थे। वे मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज थे। उनके पास गजब का धैर्य था। वे किसी भी चुनौती से डरते नहीं थे। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 201 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। इस दौरान वे 11 घंटे से ज्यादा समय तक क्रीज पर रहे थे।
बीसीसीआई ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किया सम्मानित
गायकवाड़ ने 1982 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखा। उन्हें 1997-99 में भारतीय टीम का कोच भी बनाया गया। गायकवाड़ को 2018 में बीसीसीआई द्वारा कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।