Rain in Uttarakhand : ऋषिकेश में देहरादून रोड पर सात मोड़ के पास एक पेड़ अचानक चलती कार पर गिर गया। इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार सवार तीन पर्यटक की जान बाल-बाल बच गई। पेड़ गिरने से देहरादून रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को सड़क से काटकर साइड किया। इसके बाद भी ट्रैफिक सामान्य होने में कई घंटे लग गए।
उत्तराखंड में शुक्रवार शाम करीब चार बजे अचानक बदले मौसम के बाद तेज तूफान चलने लगा। तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक चलती हुई कार के ऊपर गिर गया। पेड़ के गिरते ही कार सवार किसी तरह खिड़की खोलकर नीचे उतरे और अपनी जान बचाई। इस दौरान देहरादून रोड पर ट्रैफिक बाधित हो गया। इससे कई किलोमीटर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग और पुलिस ने मिलकर पेड़ सड़क से हटाया। इसके बाद ट्रैफिक सुचारू हुआ।
बता दें, मसूरी में गुरुवार को बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लोग बारिश का आनंद लेते हुए नजर आए। पंजाब से आए पर्यटक मनजीत सिंह ने कहा कि वह मसूरी घूमने के लिए आए थे और यहां पर अचानक हुई बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया, जिसका वह अपने परिवार के साथ आनंद उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों पंजाब में भीषण गर्मी पड़ रही है, इसी कारण वह मसूरी आए हैं।
दिल्ली से आए मुकेश ने बताया कि दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है। सभी लोग पहाड़ों का रूख कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय से पहाड़ों में भी गर्मी का असर देखा जा रहा है, लेकिन कुछ दिनों से पहाड़ों पर हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसीलिए वह मसूरी आए थे। मसूरी में भी बारिश का दीदार हो गया। मुकेश ने सुहावने मौसम का जमकर आनंद उठाया।