उत्तराखंड की प्रसिद्ध और पावन चार धाम यात्रा शुरू होने में लगभग एक महीने का वक्त बचा है। चार धाम यात्रा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं को कपाट खुलने का इंतजार है। 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। देशभर से लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के दर्शन करने के लिए आते हैं। इसके लिए प्रशासन को बड़े स्तर पर तैयारियां करनी होती है। तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण यानी यूकाडा ने अपनी हेली सर्विस का प्लान रेडी कर लिया है। किराया भी तय कर लिया है।
हेली सेवा के लिए तय किया गया किराया
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने कई एविएशन कंपनियों के साथ 3 साल का समझौता किया है। इसके हिसाब से ही अब चार्टर्ड हेली सेवा का किराया फाइनल कर लिया गया है। यूकाडा ने दो धाम की यात्रा के लिए प्रति यात्री के हिसाब से किराया तय किया है। थंबी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एक धाम की यात्रा के लिए साढ़े 3 लाख रुपये में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा दी जाएगी, जबकि केस्ट्रल एविएशन दो धाम की यात्रा के लिए 6 लाख रुपये में चार्टर्ड हेलिकॉप्टर की सेवा देगा जिसमें एयरो क्राफ्ट एविएशन कंपनी चार्टर्ड हेलिकॉप्टर का किराया एक लाख 15 हजार रुपये प्रति यात्री होगा। वहीं, हिमालयन हेली सर्विस कंपनी ने एक लाख पच्चीस हजार रुपये प्रति यात्री किराया तय किया है। इसमें रात्रि विश्राम धाम में होगा। वहीं, कोई अगर एक ही दिन में वापसी करता है तो उसे एक लाख पांच हजार रुपये देने होंगे। इसके अलावा चारों धाम की यात्रा के लिए चार्टर्ड हेलिकॉप्टर का किराया प्रति यात्री एक लाख 95 हजार यानी लगभग दो लाख रुपये किया गया है।
अगर पिछले साल की चार धाम यात्रा की बात करें तो 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए पहुंचे थे। इस साल पिछला रिकॉर्ड टूटने के अनुमान हैं। इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने मिलकर बेहतर सुविधाएं देने के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। इस बार अक्षय तृतीया के मौके पर चार धाम की यात्रा के कपाट खुलने वाले हैं। भक्तों ने अभी से रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिया है।