Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurt: रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन की जिंदगी भर रक्षा करने का वचन लेते हैं।
रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के अटूट प्यार का प्रतीक है। इस मौके पर लोगों के मन में यह सवाल पैदा होता है कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है या कितने बजे राखी बांधनी चाहिए। आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं…
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब है?
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 43 मिनट से लेकर शाम के 4 बजकर 20 मिनट तक है। यानी दो घंटे 27 मिनट का यह समय काफी शुभ माना गया है। इसके बाद, शाम के 6 बजकर 56 मिनट से रात के 9 बजकर 7 मिनट तक भी राखी बांधी जा सकती है। इस दौरान प्रदोष काल रहेगा।
भद्रा काल में क्यों नहीं बांधी जाती राखी?
आमतौर पर बहनें सुबह ही भाई को राखी बांधती हैं, लेकिन इस बार भद्रा काल होने की वजह से दोपहर को राखी बांधी जाएगी। ऐसा माना जाता है कि लंका के राजा रावण को उसकी बहन ने भद्राकाल में राखी बांधी थी। इसके एक साल के भीतर ही उसका विनाश हो गया था। इसके अलावा, यह भी कहा जाता है कि भद्रा को ब्रह्मा जी से श्राप मिला है कि जो भी भद्रा में शुभ काम करेगा, उसका परिणाम अशुभ रहेगा।
भाई को राखी बांधते समय इस मंत्र का करें जाप, मिलेगा भगवान का आशीर्वाद
भद्राकाल कब से कब तक है?
ज्योतिष के अनुसार, 19 अगस्त की रात 2 बजकर 21 मिनट पर भद्रा लगेगी, जिसका समापन दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर होगा। भद्रा को बहुत ही अशुभ माना जाता है। यही वजह है कि इस दौरान कोभी भी शुभ कार्य नहीं किया जाता।
रक्षाबंधन के बाद इन तीन राशियों के जातक रहें सावधान, आएगा बड़ा संकट!