Raksha Bandhan Mantra: भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पावन पर्व हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं।
बहन रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधती है। इससे ईश्वर की कृपा भाई पर बनी रहती है। रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के बाद भाई अपनी बहन को उसकी हमेशा सुरक्षा करने का वचन देता है।
बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। बहनों को हमेशा राखी बांधते समय एक खास मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से भाई को देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए आपको बतात हैं कि वह कौन-सा मंत्र है, जिसका जाप राखी बांधते समय बहनों को करना चाहिए…
राखी बांधते समय इस खास मंत्र का करें जाप
ऐसा माना जाता है कि हिंदू धर्म में कोई भी पवित्र कार्य मंत्रों के बिना अधूरा है। बहनों को रक्षाबंधन पर भाई को कुमकुम का तिलक कर चावल लगाना चाहिए। इसके अलावा, राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व दिशा और बहन का मुख पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए। राखी बांधते समय बहनों को इस मंत्र का जाप करना चाहिए,
येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:।
अर्थात – ‘जो रक्षा धागा परम कृपालु राजा बलि को बांधा गया था, वही पवित्र धागा मैं तुम्हारी कलाई पर बांधती हूं, जो तुम्हें सदा के लिए विपत्तियों से बचाएगा’
रक्षाबंधन के बाद इन तीन राशियों के जातक रहें सावधान, आएगा बड़ा संकट!
रक्षाबंधन पर न करें ये गलती, जानिए भाई को किस उंगली से लगाना चाहिए तिलक
Raksha Bandhan 2024: भद्रा काल में क्यों नहीं बांधी जाती राखी? जानें वजह