Masik Shivratri 2024: आज भगवान भोलेनाथ की दिन है। हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। आज मासिक शिवरात्रि है। आज के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होंगी। जीवन में सुख और शांति की प्राप्ति के लिए आज का व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भोलेनाथ की पूजा करने से साधक के सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
त्रयोदशी तिथि आज दोपहर 2 बजकर 42 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी, जो कि कल दोपहर पहले 11 बजकर 41 मिनट तक रहेगी यानि कि चतुर्दशी तिथि में रात्रि काल आज ही पड़ रही है। लिहाजा मास शिवरात्रि का व्रत आज ही किया जाएगा।
ऐसे करें शिव की पूजा
मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर को बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग चढ़ाया जाता है। भोग चढ़ाने के बाद आप शिव मंत्र का जाप करें। शिव मंत्र का जाप करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है और जीवन में चल रही सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। आज का व्रत रखने से जहां विवाहित जोड़े के जीवन में खुशियां आती है वहीं अविवाहित जातक यदि यह व्रत रखते हैं तो विवाह में आ रही अड़चने दूर हो जाती है और सुयोग्य वर या वधू की प्राप्ति होती है।
ऐसा करने से दूर होंगे कष्ट
ऐसी भी मान्यता है कि अगर आपको कोई परेशानी है और आप उसका हल नहीं निकाल पा रहे हैं तो अपनी परेशानी का हल निकालने के लिए आज के दिन जल में कुछ बूंद दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही 11 बेलपत्र पर चंदन से ॐ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और धूप-दीप आदि से विधिवत शिवलिंग की पूजा करें। अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान हैं आपको आर्थिक रूप से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है तो आज के दिन आपको 3 मुखी रुद्राक्ष की पूजा करके उसे गले में धारण करना चाहिएअगर आप अपने बच्चों का जीवन खुशहाल बनाना चाहते हैं तो आज के दिन आपको थोड़े-से सफेद फूल लेकर उन्हें अपने बच्चों के हाथ से स्पर्श कराना चाहिए और उनकी माला बनाकर भगवान शिव को चढ़ानी चाहिए।