नैनीताल में नीम करौरी बाबा के कैंची धाम में भव्य मेला लगने वाला है। मंदिर के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले इस मेले को लेकर नैनीताल जिला प्रशासन ने शटल बस और टैक्सी सेवा शुरू की है। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नई एजवाइजरी जारी कर दी गई हैं।
हर साल की तरह इस साल भी 15 जून को विश्व प्रसिद्ध नीम करौबी बाबा के कैंची धाम आश्रम में भव्य मेला लगने वाला है। इस बार भी नीब करौरी बाबा के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं पहुंचने वाले हैं। भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा भक्तों के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं। चलिए अब हम आपको प्रशासन की उन्ही तैयारियों के बारे में बताते हैं। पुलिस प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है।
बता दें कि कैंची धाम मेले की तैयारियों को लेकर सीएम धामी ने एक हाई लेवल मीटिंग की। इसके अलावा कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के बारे में बताया। वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में आने की उम्मीद है इसलिए श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए सटल सेवा की व्यवस्था की गई है।
पुलिस प्रशासन की तरफ से जारी की गई एजवाइजरी में तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं। मेला स्थल तक पहुंचने के लिए परिवहन विभाग ने हल्द्वानी और भीमताल से शटल सेवा चलाने की व्यवस्था की है। इसके अलावा 350 टैक्सी वाहन लगाए गए हैं। भवाली स्थित कैंची धाम मंदिर तक बाहर से आने वाले वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। बाहर से आने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों को भवाली में रोका जाएगा। मंदिर दर्शन करने वाले सभी यात्रियों को भवाली से टैक्सी शटल सेवा के माध्यम से मंदिर तक भेजा जाएगा। प्रति यात्री एक तरफ का किराया ₹50 निर्धारित किया गया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों को हल्द्वानी से भवाली तक लाने ले जाने के लिए 50 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें हल्द्वानी रोडवेज और रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी और इसका किराया 100 रुपये होगा।
लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में पार्किंग एक बड़ा मुद्दा बनता है। इसलिए प्रशसान ने पहले से ही पार्किंग के लिए खास इंतजाम कर लिए हैं। 15 जून के लिए इस बार प्रशासन ने भवाली और गरमपानी में पार्किंग के लिए 14 स्थानों को चुना है, जिसमें 1500 से ज्यादा छोटे बड़े वाहन खड़े हो सकते हैं। भवाली, भीमताल और हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को नैनीबैंड बाईपास, भवाली मैदान और रानीखेत रोड पर पार्क किया जाएगा। नैनीताल, ज्योलीकोट आदि इलाकों से आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा, सेनिटोरियम बाईपास में पार्क कर शटल सेवा से कैंचीधाम के लिए भेजा जाएगा। साथ ही गरमपानी, रानीखेत, अल्मोड़ा से आने वाले वाहनों को गरमपानी में पार्क कर पनीराम के ढाबे तक शटल के माध्यम से भेजा जाएगा।
बता दें कि नैनीताल जिले के भवाली स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम लोगों की आस्था का केंद्र है। पिछले कुछ सालों से भारत के विख्यात लोगों के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी-बड़ी हस्तियां कैंचीधाम पहुंच रही हैं। हर साल कैंची धाम मेले के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है इसलिए प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए खास तैयारियां की हैं।