Dhanteras 2024 Shubh Muhrat: अक्टूबर महीने में हिंदुओं का प्रमुख त्योहार दिवाली है। दिवाली की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है।
सनातन धर्म में दिवाली के पहले धनतेरस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। सनातन धर्म में धनतेरस के पर्व का विशेष महत्व होता है।
मान्यता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर की पूजा की जाती है। धनतेरस के दिन इनकी पूजा करने से जीवन में कभी भी पैसे की कोई कमी नहीं आती।
धनतेरस 2024 शुभ मुहर्त
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 पर शुरूआत हो रही है, जिसका समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 पर होगा।
सनातन धर्म में सूर्य उदय से तिथि की गणना की जाती है। ऐसी स्थिति में धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। वहीं, धनतेरस में पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:31 से लेकर रात्रि 8:13 तक रहेगा। वहीं, प्रदोष कल शाम 5:38 से लेकर रात 8:13 तक रहेगा।
धनतेरस के दिन करें ये काम
धनतेरस के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर साफ वस्त्र पहनना चाहिए। उसके बाद मंदिर की साफ सफाई करनी चाहिए, भगवान सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए।
एक चौकी पर माता लक्ष्मी भगवान धन्वंतरि और कुबेर महाराज की प्रतिमा को स्थापित करना चाहिए। दीप जलाकर, तिलक लगाकर उनकी पूजा-आराधना करें।
आराधना करने के बाद आरती करें। फिर मिठाई और फल आदि का भोग लगाकर प्रसाद वितरित करें। अपनी श्रद्धा अनुसार दान भी करना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ का योग बनता है तथा जीवन में आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है।
रुड़की की एक गौशाला में 19 गायों की मौत, जांच की मांग