Kainchi Dham Temple : बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम मंदिर का शनिवार को स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे। बाबा के दर्शन करने के लिए कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे। बाबा के दर्शन करने के लिए हल्द्वानी निवासी भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी असिस्टेंट कमांडेंट रणप्रित सिंह सामाजिक संदेश देने के लिए हल्द्वानी से बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम आश्रम करीब 50 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहुंचे। उन्होंने समाज की खुशहाली की कामना करते हुए सामाजिक संदेश दिया।
रणप्रित सिंह सामाजिक जागरूकता को लेकर पिछले 12 सालों से अलग-अलग जगह पर जाकर पर्यावरण बचाने, योग कर शरीर को फिट रखने, लोगों को नशे से दूर करने, पॉलीथिन उन्मूलन सहित समाज की विभिन्न बुराइयों को दूर करने के लिए संदेश देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाबा के प्रति उनकी बड़ी आस्था है और इसी का नतीजा है कि वह पैदल ही हल्द्वानी से कैंची धाम मंदिर पहुंचे हैं। बताया कि वह सेवा में अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं और वर्ष 2012 में बीआरएस लेकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक संदेश लेकर अलग-अलग राज्यों में जाकर लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं।
भारतीय सेवा के पूर्व अधिकारी असिस्टेंट कमांडेंट रणप्रित सिंह ने बताया कि वह उत्तराखंड के रहने वाले हैं। ऐसे में कैंची धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। वह अपनी पीठ पर होर्डिंग लगाकर लोगों को सामाजिक संदेश देने का काम कर रहे हैं, जिससे कि लोगों में समाज के प्रति जागरूकता पैदा हो और पर्यावरण के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सके।