अयोध्या में बन रहे भगवान रामलला के भव्य मंदिर का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से हजारों अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है। पीएम मोदी के द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने देशभर से लाखों श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाकर रामलला के दर्शन कराने का कार्यक्रम तैयार किया है।
भाजपा इस अभियान में अपने-अपने कार्यक्षेत्र में चर्चित और गैर विवादित लोगों को राम मंदिर में दर्शन करवाने ले जाएगी। ये लोग ऐसे होंगे जिनका विभिन्न सामाजिक वर्गों-समुदायों में अपना खास प्रभाव है। इसमें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, कला-साहित्य, गीत-संगीत, नृत्य और अभिनय के अलावा अन्य क्षेत्रों के कलाकार, विभिन्न समाजों के संगठन के प्रमुख, आचार्य, पीठ और सामाजिक नेता शामिल हैं। इसके अलावा चिकित्सा, विधि, सेना और शिक्षण से जुड़े लोग, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, विभिन्न कार्य क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं और संबंधित विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यों में भामाशाह (दानदाताओं) की भूमिका निभाने वाले लोगों को अयोध्या ले जाने का प्लान बनाया जा रहा है।